Sunday, July 26, 2020

मौलाना मुलायम का कर्मदण्ड भोग रहे लाला हरदौल

हिंदू युवावाहिनी जिला अध्यक्ष ने की हरदौल पूजा
बुन्देलखण्ड के वीर लाला हरदौल पिछले कई दशकों से अपने मन्दिर के लिए तरस रहे है। 2005 में सपा कार्यकाल में सरकारी जमीन व मन्दिर की जमीन पर कब्जाकर कब्रिस्तान के रूप में दर्ज कर दी थी। इस जमीन को मुक्त कराने के लिए हिन्दू युवावाहनी के जिलाध्यक्ष वसभासड बुध्दप्रकाश ने कमर कसी है।


बुंदेलखंड की परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष की भांति आज नागपंचमी के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्धप्रकाश (सभासद) ने शाम 6 बजे कार्यकर्त्ताओं के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर बुद्धप्रकाश ने बताया कि वह निरन्तर 25 वर्षों से नागपंचमी को लाला हरदौल की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं तथा इस स्थान पर हरदौल मन्दिर पार्क निर्माण को लेकर संघर्ष करते रहे हैं बता दें कि उक्त स्थान जयपुरिया भवन के सामने है जो कि सीतापुर ग्रामीण अन्तर्गत गाटा संख्या 1142/3 में रकबा0•088 बंजर भूमि दर्ज है तथा1142/3 में ही ०193नं० का एक रकबा 0105 मुस्लिम कब्रिस्तान के नाम दर्ज है जो कि निरन्तर बंजर भूमि पर अधिग्रहण जारी है। इस विषय को लेकर कई बार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई यहां तक कि आज तक हरदौल स्थान खसरें में भी दर्ज नहीं है।
आज के अवसर पर हम सभी नें यह संकल्प लिया है कि आगामी विजया दशमी को हरदौल मन्दिर निर्माण का शिलान्यास पूजन हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में करेंगे तब तक स्थानीय हिन्दू वादी नेता व जन प्रतिनिधियों को भी हिन्दू समाज देख ले वो क्या करते है अन्यथा हमारा संघर्ष जारी है जिसके लिये हमने तीन तीन मुकदमे झेले हैं हरदौल मन्दिर निर्माण होकर रहेगा।

Wednesday, July 15, 2020

अब कैसे गुजरेगी शनिवार व रविवार को आपकी जिंदगी



 कहर कोरोना का  


नए अंदाज का लाकलाउन

क्‍या रहेगा बंद – बाजार व सडक पर अनावश्‍यक परिवहन
कौन निकलेगा बाहर – आवश्‍यक सेवाओं से जुडे लोग, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं व कोरोना वारियर्स
क्‍या खुलेगा- बैंक व सरकारी कार्यालय, पेट्रोल पंप व ढाबे, सब्‍जी व फल मंडी   

संदीप रिछारिया

चित्रकूट । मार्च से प्रारंभ कोरोना का कहर अब अगले दौर में पहुंच चुका है। कई लाकडाउन व अनलाक के बाद अब तीन दिन के लाकडाउन के बाद प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी को बदल दिया है।  अब पूरे प्रदेश की साप्‍ताहिक बंदी सप्‍ताह के अन्‍य दिनों की अपेक्षा षनिवार व रविवार को रहेगी ।  डीएम शेषमणि पांडेय ने बुधवार की दोपहर कोविड 19 को लेकर घोषित किए गए षासन के निर्देशों को स्‍पष्‍टता के साथ बताए । उन्‍होंने बताया कि अब गुरूवार व अन्‍य दिनों की अपेक्षा जिले के सभी बाजारों के साथ गल्‍ला मंडी की बंदी शनिवार व रविवार को रहेगी। लाकडाउन शुक्रवार की रात 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी बाजारें बंद रहेंगी। इस अवधि में शासकीय कार्यालय, आवश्‍यक सेवाएं व बैंक व डाकघर ही खुलेंगे । धार्मिक स्‍थल सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं। ग्रामीण व षहरी क्षेत्र के ओद्वोगिक कारखाने खोले जा सकते हैं। समस्‍त सेवाओं स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा सेवाएं, आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति खुली रहेगी। इन सेवाओं से जुडे लोग, कोरोना वारियर्स, स्‍वच्‍छता कर्मी, डोर टू डोर सप्‍लाई करने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नही रहेगा। राजकीय परिवहन खुला रहेगा। बसों से आने वाले यात्रियों को आने जाने में प्रतिबंध नही रहेगा। पेट्रोल पंप व ढाबे खुले रहेगे। सफाई स्‍वच्‍छता के साथ स्‍वच्‍छ पेजजल आपूर्ति के लिए वृहद अभियान छेडा जाएगा। समस्‍त सेवाओं से जुडे लोगों का पहचान पत्र ही उनका पास माना जाएगा।        

Saturday, July 11, 2020

रिवर्स लाकडाउन के कुछ अनमोल पल,,

*📣रिवर्स लाकडाउन*
*🔊प्रीमियर डे*
*📌खुले आम सब्जी मंडी में बिक रही सब्जी*
*📌सीमा विवाद के कारण गंदगी और बदबू का दंश झेल रहे मोहल्ले के लोग*
*📌चौराहों व हॉट पर नही दिखे खाकी कोरोना वारियर्स*
https://youtu.be/i19NOkV6S2A
*🩸हमारा एजेंडा आम आदमी की खबरें,, अगर आप पाकिस्तान,चीन की दुश्मनी या फिर सत्ता पक्ष की लंतरानी और विपक्ष की बुराई देखना चाहते है,तो हमारा चेनल मत देखिए,,,न हम भक्त, न हम चमचे,हम तो है सीधे चित्रकूटी*

Friday, July 10, 2020

आखिर प्रशासन को लेनी पड़ी सफाई की सुध


- खबर का असर

गुरुवार को सीतापुर में भी नरकलोक खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने खुद सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र की सफाई के लिए निर्देश दिए। शुक्रवार को स्वयं ही डीएम व एसपी ने खुद पहुँचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक  अंकित मित्तल ने आज संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 10 तीर्थराज पुरी में चलाये जा रहे  सफाई अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन दो वार्डों पर साफ सफाई अभियान चलाया जाए जिसमें सभी नाला, नाली आदि को अच्छी तरह से साफ सफाई कराकर कूड़ा गाड़ी के साथ तत्काल कूड़ा भरवा कर फेंकने की भी व्यवस्था कराई जाएऔर दवाओं आदि का भी नियमित रूप से छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में कहीं पर मुझे कूड़ा करकट नहीं मिलना चाहिए। अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है उसमें कोई भी घर छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। कहां की परीक्षण के दौरान खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार के जो मरीज पाए जाए उन्हें रजिस्टर में अंकित करते हुए तत्काल सैंपलिंग कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कहा कहा नरक लोक खोजेंगे जनाब

वो करें तो लीला, हम करें तो करेक्टर ढीला



 http://www.thereportstoday.com/वो-करें-तो-लीला-हम-करें-तो-क/


*Download Reports Today App*
📲 bit.ly/ReportsTodayApp


कोरोना पर ताजी अपडेट के लिए फॉलो करें
 (@TheReportsToday): https://twitter.com/TheReportsToday?s=09


*Subscribe our Youtube Channel*
🔔https://bit.ly/ReportsTodayYoutube