- खबर का असर
गुरुवार को सीतापुर में भी नरकलोक खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने खुद सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र की सफाई के लिए निर्देश दिए। शुक्रवार को स्वयं ही डीएम व एसपी ने खुद पहुँचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 10 तीर्थराज पुरी में चलाये जा रहे सफाई अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन दो वार्डों पर साफ सफाई अभियान चलाया जाए जिसमें सभी नाला, नाली आदि को अच्छी तरह से साफ सफाई कराकर कूड़ा गाड़ी के साथ तत्काल कूड़ा भरवा कर फेंकने की भी व्यवस्था कराई जाएऔर दवाओं आदि का भी नियमित रूप से छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में कहीं पर मुझे कूड़ा करकट नहीं मिलना चाहिए। अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है उसमें कोई भी घर छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। कहां की परीक्षण के दौरान खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार के जो मरीज पाए जाए उन्हें रजिस्टर में अंकित करते हुए तत्काल सैंपलिंग कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment