Showing posts with label dksjkuk. Show all posts
Showing posts with label dksjkuk. Show all posts

Wednesday, July 15, 2020

अब कैसे गुजरेगी शनिवार व रविवार को आपकी जिंदगी



 कहर कोरोना का  


नए अंदाज का लाकलाउन

क्‍या रहेगा बंद – बाजार व सडक पर अनावश्‍यक परिवहन
कौन निकलेगा बाहर – आवश्‍यक सेवाओं से जुडे लोग, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं व कोरोना वारियर्स
क्‍या खुलेगा- बैंक व सरकारी कार्यालय, पेट्रोल पंप व ढाबे, सब्‍जी व फल मंडी   

संदीप रिछारिया

चित्रकूट । मार्च से प्रारंभ कोरोना का कहर अब अगले दौर में पहुंच चुका है। कई लाकडाउन व अनलाक के बाद अब तीन दिन के लाकडाउन के बाद प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी को बदल दिया है।  अब पूरे प्रदेश की साप्‍ताहिक बंदी सप्‍ताह के अन्‍य दिनों की अपेक्षा षनिवार व रविवार को रहेगी ।  डीएम शेषमणि पांडेय ने बुधवार की दोपहर कोविड 19 को लेकर घोषित किए गए षासन के निर्देशों को स्‍पष्‍टता के साथ बताए । उन्‍होंने बताया कि अब गुरूवार व अन्‍य दिनों की अपेक्षा जिले के सभी बाजारों के साथ गल्‍ला मंडी की बंदी शनिवार व रविवार को रहेगी। लाकडाउन शुक्रवार की रात 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी बाजारें बंद रहेंगी। इस अवधि में शासकीय कार्यालय, आवश्‍यक सेवाएं व बैंक व डाकघर ही खुलेंगे । धार्मिक स्‍थल सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं। ग्रामीण व षहरी क्षेत्र के ओद्वोगिक कारखाने खोले जा सकते हैं। समस्‍त सेवाओं स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा सेवाएं, आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति खुली रहेगी। इन सेवाओं से जुडे लोग, कोरोना वारियर्स, स्‍वच्‍छता कर्मी, डोर टू डोर सप्‍लाई करने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नही रहेगा। राजकीय परिवहन खुला रहेगा। बसों से आने वाले यात्रियों को आने जाने में प्रतिबंध नही रहेगा। पेट्रोल पंप व ढाबे खुले रहेगे। सफाई स्‍वच्‍छता के साथ स्‍वच्‍छ पेजजल आपूर्ति के लिए वृहद अभियान छेडा जाएगा। समस्‍त सेवाओं से जुडे लोगों का पहचान पत्र ही उनका पास माना जाएगा।