Saturday, November 18, 2023

चित्रकूट अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर उत्साह चरम पर,,बहने बाट रही पीले चावल

 

                  बहने घर घर जाकर बांट रही पीले चावल
        
त्रिदेवों की जन्मस्थली चित्रकूट को अंतरराष्ट्रीय फलक पर 
लाने के लिए खास लोगों के साथ आमजन भी अपनी कमर कर चुके हैं। आयोजन समिति से जुड़े हुए लोग जहां घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र बाटकर  कार्यक्रम की विशेषताएं बता रहे हैं ।वही, कार्यक्रम में सहभाग कर रही महिलाएं भी उत्साहित होकर घर-घर आमंत्रण पत्रक बांटने कम कर रही है।




        विशेष महानुभाव हो रहे आनंदित
शनिवार की दोपहर शनिवार की दोपहर डी आर आई के संगठन सचिव महाजन जी ने आकर केंद्रीय कार्यालय में कार्यक्रम के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान का पूरा सहयोग और सहभाग इस कार्यक्रम में रहेगा। इस दौरान मुख्य संयोजक प्रोफेसर गोविंद नगर त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक लगभग डेढ़ सौ मेहमानों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है 20 नवंबर से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। 20 नवंबर को लगभग 30 मेहमान आएंगे, जिसमें  फिल्म उद्योग से जुड़े हुए लोग और दिल्ली व अन्य स्थानों के इतिहासकार व रचनाधर्मी होंगे।  कार्यक्रम संयोजक संदीप रिछारिया  ने बताया कि मेहमानों को रूकवाने के लिए व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है ,उन्हें आनंद रिजॉर्ट आरोग्यधाम कॉटेज के साथ ही अन्य होटल्स में रोकवाया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक आनंद पटेल ने बताया कि मेहमानों के सम्मान में 21 नवंबर को आनंद रिसोर्ट में डिनर का कार्यक्रम होगा। इस डिनर के कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। यह कार्यक्रम प्राइवेट होगा। इस दौरान आरोग्यधाम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल जायसवाल,कौशल जी,राजेश जी त्रिपाठी, चितरंजन सिंह,आदि मौजूद रहे।

               व्यापारियों को संवेदित कर रहे शानू

अखिल भारतीय व्यापार प्रतिनिधि सभा के संगठन मंत्री शानू गुप्ता पिछले कई दिनों से लगातार जिले भर में दौरा कर व्यापारियों को चित्रकूट में आयोजित हो रहे  अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आमंत्रण पत्र देकर लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है।
राष्ट्रीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी भी   व्यवस्थाओं में पूर्ण रूप से लगे हुए हैं। 
________________

आमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल बांट रही बहने

चित्रकूट अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बहनों के अंदर भी उत्साह चरम पर है भोर होते ही बहनों की टोलियां लोगों के घरों में पहुंचकर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल बांट रहे हैं। आयोजन समिति की कोर कमेटी की सदस्य सरस्वती देवी के साथ ही वैदेही खरे, अंजू श्रीवास्तव,वंदना,अनुभव,रचना यादव,दीक्षा आदि बहने इस काम में लगी है।

बैठक कर बनाई रणनीति
शनिवार की दोपहर बाबा घाट पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सुचारू से संपादित करने के लिए विशेष व्यवस्थाओं को लेकर महिलाओं ने रणनीति बनाई कोर कमेटी की सदस्य सरस्वती सोनी जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में विदेश से तमाम महिलाएं आ रही हैं उनका सहयोग करने के लिए हमें पढ़ी-लिखी और उनसे बात करने में सक्षम महिलाओं की खोज करनी होगी इस दौरान वैशाली करने कहा कि इस ग्रुप में लगभग जितनी भी महिलाएं हैं सभी पढ़ी-लिखी और अंग्रेजी बोलने में लक्ष्य वैसे जो बाहर से महिलाएं आ रही हैं वह हिंदी और पंजाबी अंग्रेजी तीनों भाषाएं जानती हैं इसलिए इस मामले में कोई विशेष चिंता करने की जरूरत नहीं है।
             बैठक कर प्रचार रणनीति को अंतिम रूप देती बहने

 मंच पर सहयोग के लिए भी हमारी टीम भाई लोगों के साथ मिलकर काम करेगी। इस दौरान मीना देवी,मंजू केसरवानी,सुधा तिवारी,अल्पना सोनी,मंजू तिवारी,अंजू श्रीवास्तव,सौम्या श्रीवास्तव,अनुभा श्रीवास्तव,माधुरी सिंह,रेखा मिश्रा,रूपा खरे,अनुभा श्रीवास्तव,शिल्पी श्रीवास्तव,संजना श्रीवास्तव,सीमा शुक्ला, पदमा सिंह,गीता सिंह आदि शामिल रही।