#corona
सरकार ने हमारी जान बचाने के लिए हर तरह के यत्न किए,, हमने मजबूरी कहे या पुलिस के डंडे से डरकर नियमों का पालन भी किया,लेकिन जब सरकार ने बंदिशों में थोड़ी ढील दी तो हम अपनी औकात में आ गए। अभी तक धर्मनगरी चित्रकूट में कोरोना के एक भी मरीज नही आया, जबकि रोज बाहर से अभी सैकड़ो लोग आकर जा रहे है। सभी मन्दिर के प्रशासन को चाहिए कि मन्दिर के बाहर भी सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करवाना चाहिए। चाहे इसके लिए अनुमति के साथ लठैत तैनात कर दीजिए।क्योकि कोरोना से बचाव वास्तव में सुरक्षा है।
*🕉️भगवान के दरवाजे पर आकर खुद कोरोना फैलाने के वाहक बन रहे भक्त।
*🕉️ चित्रकूटधाम के कामतानाथ मन्दिर में लोग तोड़ रहे सोशल डिस्टेंस की बंदिशें*
https://youtu.be/yoSQP7n9C5I
*👉चित्रकूटधाम की विशेष खबरों के लिए लगातार देखते रहिये*
सरकार ने हमारी जान बचाने के लिए हर तरह के यत्न किए,, हमने मजबूरी कहे या पुलिस के डंडे से डरकर नियमों का पालन भी किया,लेकिन जब सरकार ने बंदिशों में थोड़ी ढील दी तो हम अपनी औकात में आ गए। अभी तक धर्मनगरी चित्रकूट में कोरोना के एक भी मरीज नही आया, जबकि रोज बाहर से अभी सैकड़ो लोग आकर जा रहे है। सभी मन्दिर के प्रशासन को चाहिए कि मन्दिर के बाहर भी सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करवाना चाहिए। चाहे इसके लिए अनुमति के साथ लठैत तैनात कर दीजिए।क्योकि कोरोना से बचाव वास्तव में सुरक्षा है।
*🕉️भगवान के दरवाजे पर आकर खुद कोरोना फैलाने के वाहक बन रहे भक्त।
*🕉️ चित्रकूटधाम के कामतानाथ मन्दिर में लोग तोड़ रहे सोशल डिस्टेंस की बंदिशें*
https://youtu.be/yoSQP7n9C5I
*👉चित्रकूटधाम की विशेष खबरों के लिए लगातार देखते रहिये*
No comments:
Post a Comment