#chitrakoot dairy
#corona
# jung for hunger
*चित्रकूट डायरी*
*👉कोरोना ने आम लोगों का जीवन बदल दिया। लगातार लंबे लाकडाउन के कारण धर्मनगरी के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ा। तीर्थनगरी के 95 फीसद से ज्यादा लोग तीर्थनगरी में बाहर से आने वाले पर्यटकों पर अपनी आजीविका के लिए आश्रित है। अमावश्या यहाँ का मुख्य पर्व है। इस बार अनलॉक होने के बाद लोगो को लगा कि शायद अमावस्या पर श्रध्दालु चित्रकूट आ पाएंगे,लेकिन तमाम व्यवस्थाओ के बाद भी प्रशासन ने एक दिन का लाकडाउन कर सब कुछ लॉक कर दिया। लिहाजा चार महीनों से लगातार कोरोना का दंश भोग रहे लोगो के सामने रोटी का संकट और भी गहरा गया। इस रिपोर्ट में देखिए कि इस समय चित्रकूट में छोटा बड़ा व्यवसाय करने वाले,मन्दिरो के महंत व भिक्षुक किस अवस्था को प्राप्त है,कैसे उनका जीवन चल रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों की तरह ही उनकी भी मदद करे। जिससे उनका जीवन चल सके।🙏*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10216542403624858&id=1601424123&sfnsn=scwspwa&extid=U5XZj4HMn3FxXQrR
*📢जरूरी खबर,,गुरुपूर्णिमा महोत्सव भी चित्रकूटधाम के अधिकांश गुरुओं ने कैंसिल कर दिए है।इसलिए लोग अपने घरों पर ही गुरु साक्षात परब्रह्म की उपासना करें।*
#corona
# jung for hunger
*चित्रकूट डायरी*
*👉कोरोना ने आम लोगों का जीवन बदल दिया। लगातार लंबे लाकडाउन के कारण धर्मनगरी के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ा। तीर्थनगरी के 95 फीसद से ज्यादा लोग तीर्थनगरी में बाहर से आने वाले पर्यटकों पर अपनी आजीविका के लिए आश्रित है। अमावश्या यहाँ का मुख्य पर्व है। इस बार अनलॉक होने के बाद लोगो को लगा कि शायद अमावस्या पर श्रध्दालु चित्रकूट आ पाएंगे,लेकिन तमाम व्यवस्थाओ के बाद भी प्रशासन ने एक दिन का लाकडाउन कर सब कुछ लॉक कर दिया। लिहाजा चार महीनों से लगातार कोरोना का दंश भोग रहे लोगो के सामने रोटी का संकट और भी गहरा गया। इस रिपोर्ट में देखिए कि इस समय चित्रकूट में छोटा बड़ा व्यवसाय करने वाले,मन्दिरो के महंत व भिक्षुक किस अवस्था को प्राप्त है,कैसे उनका जीवन चल रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों की तरह ही उनकी भी मदद करे। जिससे उनका जीवन चल सके।🙏*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10216542403624858&id=1601424123&sfnsn=scwspwa&extid=U5XZj4HMn3FxXQrR
*📢जरूरी खबर,,गुरुपूर्णिमा महोत्सव भी चित्रकूटधाम के अधिकांश गुरुओं ने कैंसिल कर दिए है।इसलिए लोग अपने घरों पर ही गुरु साक्षात परब्रह्म की उपासना करें।*
No comments:
Post a Comment