*🚩श्री कामदगिरि का महाभिषेक*
*🚩महंत राजकुमारदास जी महाराज का पुरुषोत्तम मासीय अनुष्ठान*
*📍जानिए सरयूधारा के वह रहस्य जिनसे आप शायद ही परिचित हो*🚩
https://youtu.be/UeDftbCULG8
एक ऐसा स्थान जो विश्व भर के लोगो के लिये किंवदंतियों कथाओं कथानकों के साथ ही यथार्थ चेतना का पुंज बना हुआ है। प्रजापति ब्रह़मा के तपोबल से उत्पन्न पयस्वनी व मां अनुसुइया के दस हजार सालों के तप का परिणाम मां मंदाकिनी के साथ ही प्रभु श्री राम के ग्यारह वर्ष छह माह और अठारह दिनों के लिये चित्रकूट प्रवास के दौरान उनकी सेवा के लिये अयोध्या से आई मां सरयू की त्रिवेणी आज भी यहां पर लोगों को आनंद देने के साथ ही पापों के भक्षण करने का काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment