Thursday, April 4, 2013

मंजि़ल की ओर बढ़ रहे हैं अनथके कदम

हमीरपुर, निज प्रतिनिधि : नवरात्रि बीती, दशहरा गया, दीपावली भी निकल गई, पर पता नही कब चेतेंगे हुक्मरान? जी हां, अब इसी तरह की बातें न केवल मौहर व अन्य आसपास के गांवों के लोगों के मुंह से निकल रही हैं बल्कि भरुआ सुमेरपुर ब्लाक के कैथी गांव में राम धुन करने वालों के पास आसपास के दर्जनों गांवों के लोग हौसला बढ़ाने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। कैथी गाँव के प्राचीन शिव मंदिर में राम धुन बृहस्पतिवार को भैया दूज पर लगातार 38वें दिन भी जारी रही।

मौहर गांव के श्याम हो फिर भरुआ सुमेरपुर के भवानी प्रसाद सभी के मुंह से इस हिदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक राम नाम उच्चारण महायज्ञ के प्रति साधुवाद ही निकलता है। गंभीर बात यह है कि जहां गांवों के आम लोग कैथी के लोगों की तारीफ करते नहीं अघाते वहीं हुक्मरानों व नौकरशाहों को कोसने का भी काम करते हैं। लोगों में सबसे ज्यादा गुस्सा बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर है। गांवों के लोग कहते हैं कि जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने तेजी दिखाकर निर्देश दिए और सबसे बढि़या काम स्वास्थ्य विभाग ने किया वहीं सेतु निर्माण निगम व बिजली विभाग के अधिकारी तो पता नही किस मिट्टी के बने हैं। भगवान राम का भजन कर रहे कैथी में तो अब राम राज्य के दर्शन हो रहे हैं यहां के लोगों के अहिंसक अनोखे आंदोलन से बाकी लोगों को सबक लेना चाहिए। लेकिन दीपावली के पहले गांव में बिजली जला कर देने वाली बात करने वाले अधिकारी पता नही किस मिट्टी के बने हैं जो इनके कान में जूं नही रेंग रही है। ग्राम प्रधान वासुदेव निषाद कहते हैं केवल राम राम के सहारे नैया पार हो जाएगी। सर्दी, गर्मी व बरसात की परवाह नही है, बस हमें अपनी मंजिल यानि अखिलेश भैया का इंतजार है।

No comments:

Post a Comment