🌺 श्री भरत यात्रा का भव्य समापन चित्रकूट धाम में
पावन मंदाकिनी तट पर संतों की ओजस्वी वाणी से गुंजायमान हुआ श्री भरत मंदिर परिसर
अयोध्या से पधारे संतों और भक्तों का हुआ भव्य स्वागत, विशाल भंडारे में हजारों ने पाया प्रसाद
डॉक्टर संदीप रिछारिया
चित्रकूट धाम।
पावन मंदाकिनी के पवित्र तट पर, श्रीवयोदय धाम से प्रारंभ होकर छोटी छावनी तक पहुँची श्री भरत यात्रा का अंतिम पड़ाव मंगलवार को श्री भरत मंदिर के नीचे स्थित श्री मंदाकिनी आरती स्थल (तुलसी चबूतरा) पर अत्यंत श्रद्धा, भव्यता और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
इस धार्मिक यात्रा का नेतृत्व छोटी छावनी के महंत श्री कमल नयन दास जी महाराज ने किया।
यात्रा के इस अंतिम पड़ाव पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और संतों की ओजस्वी वाणी व दिव्य प्रवचनों का श्रवण कर स्वयं को धन्य किया।
---
🕉️ भव्य स्वागत और विशाल भंडारे से गूंजा भरत मंदिर परिसर
श्री दिगंबर अखाड़े के महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज व नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने किया स्वागत
श्री दिगंबर अखाड़े के श्री महंत पूज्य दिव्य जीवन दास जी महाराज तथा नगर पालिकाध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
समापन अवसर पर श्री भरत मंदिर परिसर में महंत दिव्य जीवन दास जी द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या धाम से पधारे संतों व भक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
---
🙏 राज्य के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव
पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया रहे विशेष अतिथि
इस वार्षिक धार्मिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, तथा मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जय भान सिंह पवैया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दोनों ही अतिथियों ने संतजनों के चरणों में नमन कर चित्रकूट धाम की इस परंपरा की सराहना की।
---
🪔 संत सभा में गूंजे धर्म, एकता और सेवा के संदेश
मंदाकिनी गंगा आरती समिति के डॉ. अश्विनी अवस्थी ने किया कुशल संयोजन
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संत सभा का संयोजन मंदाकिनी गंगा आरती समिति के कर्ताधर्ता डॉ. अश्विनी अवस्थी ने किया।
सभा में देश के प्रतिष्ठित संतों ने धर्म, एकता, सेवा और भक्ति के संदेश दिए।
संत सभा में प्रमुख वक्ता रहे:
श्री महंत कमल नयन दास जी महाराज
वृंदावन के जगद्गुरु द्वाराचार्य भैय्या जू महाराज
कामदगिरि पीठ के महंत मदन गोपाल दास जी महाराज
भागवताचार्य बृजेंद्र शास्त्री जी
इन संतों ने धर्म की शाश्वत महत्ता, समाज में प्रेम और सद्भाव की आवश्यकता, तथा भरत चरित्र की प्रेरणाओं पर अपने विचार रखे।
---
🌿 चित्रकूट के संत और समाजसेवी भी रहे उपस्थित
इस पावन अवसर पर चित्रकूट धाम के प्रमुख संत व समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे —
महंत रामजी दास, निर्वाणी अखाड़े के महंत सत्यप्रकाश दास, निर्मोही अखाड़े के दीन दयाल दास,
पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र,
पूर्व मंत्री चंद्रिका उपाध्याय,
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश कोरी,
पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे,
दिनेश तिवारी,
कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,
उपाध्यक्ष आलोक पांडेय,
युवा मोर्चा अध्यक्ष हीरो मिश्र आदि की उपस्थिति से समारोह का गौरव और भी बढ़ गया।
---
✨ धर्म, संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम बना चित्रकूट धाम
मंदाकिनी तट पर भक्ति, अध्यात्म और सेवा का यह अद्भुत संगम देखने योग्य रहा।
हजारों श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया, संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और भरतजी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
चित्रकूट धाम एक बार फिर राम-भरत मिलन की भावना, भक्ति और भारतीय संस्कृति के गौरव से ओत-प्रोत हो उठा।

0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home