Wednesday, October 16, 2024

मां भवानी की याद कर दशहरा मिलन


_शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया कार्यक्रम

चित्रकूट। धर्मनगरी में 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना का क्रम लगातार जारी रहा।इस दौरान जिले भर में सैकड़ों प्रतिमाएं विभिन्न स्थानों पर रखकर विधि विधान से पूजन अर्चन का क्रम चला। विभिन्न भक्तों ने अपने अपने घरों में भी देवी की आराधना की।देवी आराधना की परिणिती विजयादशमी के रूप में हुई।



 विजयादशमी के बाद मां अम्बे की प्रतिमाओं की विदाई के बाद एसडीएम कालोनी की रहने वाली समाजसेवी वैदेही खरे की अगुवाई में मिशन तिराहे स्थित एक रेस्टोरेंट में लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम को बंगाली ड्रेस थीम पर आयोजित किया गया। 



यह कार्यक्रम वास्तव में बंगाली और गुजराती दुर्गा पूजा का फ्यूजन दिखाई दिया। एक और महिलाओं ने जहा बंगाली परिधान धारण किए,वही दूसरी ओर उन्होंने गुजराती स्टाइल में मनमोहक ध्वनियों के साथ मां को समर्पित गरबा की प्रस्तुति दी।
इस दौरान टीम लीडर वैदेही खरे के साथ अंजू श्रीवास्तव,मंजूषा वर्मा, साक्षी, अर्चना सिंह, सरिता वर्मा, ममता, रेशू जायसवाल, लवली पांडेय, शिल्पी श्रीवास्तव, संजना श्रीवास्तव आदि शामिल रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने तमाम छोटे छोटे कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home